- Sponsored -
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के मेरमगड्डा गांव में बिजली विभाग ने पिछले पंद्रह दिन पहले बिजली कनेक्शन काट दिया था। बिजली नहीं रहने के चलते पुरे गांव अंधरे में है। वहीं आदिवासी टोला मरमगड्डा में पिछले एक साल से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव को दी। उन्होंने अविलंब मरमगड्डा गांव पहुंच कर डुगडुगी बजाकर आंदोलन का शंखनाद किया है। मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि मरमगड्डा गांव में बिजली विभाग ने 15 दिनों कनेक्शन काट दिया एवं 12 गरीब लोगों पर 30 हजार से अधिक बिल बकाया दिखाते हुए मामला दर्ज कराया। उन्होने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गांव में बिजली नही आई तो आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा एवं प्रखण्ड मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर मुखिया बसंत साव, राजकुमार नायक, त्रिलोकी प्रसाद, बिनोद पासवान, मुखिया रघुनाथ सिंह, प्रमोद पासवान, अनिल पासवान, सुकु मांझी, संतोष पासवान, बबुनी मांझी, मोहन रविदास, झरी मांझी, भिखन रविदास, नीता देवी, किरण देवी, मसोमत धुपिया,सहोदरी देवी समेत दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.