Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चुनावी सुगबुगाहट तेज, सुवासरा की पसंद कौन हरदीप सिंह डंग या विनय जांगिड़ शर्मा ?

मध्यप्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं... ऐसे में राज्य में चुनावी सुगबुगाहट भी तेज हो चली है

- Sponsored -

मध्यप्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं… ऐसे में राज्य में चुनावी सुगबुगाहट भी तेज हो चली है…इस लेख में हम बात करेंगे मंदसौर की सुवासरा सीट की.. मध्यप्रदेश में तख्तापलट के समय सबसे पहले इस्तीफा देने वालों में मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक रहे हरदीप सिंह डंग थे। वर्तमान में हरदीप सिंह नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री हैं। कांग्रेस विधायक रहते हुए उन्होंने कई बार कमलनाथ सरकार पर उपेक्षा के आरोप लगाए। डंग समर्थकों की बात ज्यादा मानी जाने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं।हरदीप सिंह डंग के सामने चुनाव लड़ चुके बीजेपी के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार से भी रिश्ते अच्छे नहीं बन पाए हैं। कई बार सरकार और दूसरे आयोजनों में आमंत्रण पत्र से राधेश्याम पाटीदार का नाम तक हटा दिया। उन्हें मंच पर जगह भी नहीं दी गई। आयोजनों से दरकिनार किया जाने लगा। इस वजह से दोनों के समर्थकों में गुस्सा है।

 

- Sponsored -

WhatsApp Image 2023 02 07 at 9.10.09 PM 1WhatsApp Image 2023 02 07 at 9.10.09 PM
LIVE 7 न्यूज की पड़ताल में पता चला है कि हरदीप सिंह डंग से सुवासरा के स्थानीय नेता खुश नहीं है कई युवाओं से बात करने पर एक नया नाम बड़ी तेजी से यहां उभर रहा है विनय जांगिड़ शर्मा. विनय जांगिड़ शर्मा लगातार युवाओ और क्षेत्रवासियों के चहेते बन रहे हैं वे लगतार जमीन पर जाकर जनता से मिलते हैं और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी कराते रहते हैं.. ऐसे में देखना होगा बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस से बीजेपी में आए हरदीप सिंह डंग के साथ जाएंगे यूवा चेहरे विनय जांगिड़ शर्मा को टिकट देंगे… फिलहाल विनय शर्मा केंद्रीय पर्यावरण विभाग के सदस्य हैं.. और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ घर घर थैला हर घर थैला मुहिम छेड़े हुए है जिसका उन्हे भारी समर्थन भी मिल रहा है…

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: