Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चुनाव आब्जर्वर ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद की गाड़ी की जब्त

- Sponsored -

मोगा: पंजाब की 117 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। चुनाव आब्जर्वर ने मोगा में फिल्म अभिनेता सोनू सूद को गांव लंडेके जाते समय रास्ते में रोक दिया। आब्जर्वर ने सोनू की गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से बाकी प्रत्याशियों में हड़कंप देखा जा रहा है।
अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने सोनू सूद को फॉलो किया और आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जा रहा है। सोनू पिछले कई दिनों से अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं।
सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है। सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया। मैं तो सिर्फ अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे।
डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी से तलब की है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रविवार सुबह से ही सोनू सूद और उनकी बहन मालविका सूद हर बूथ पर मतदाताओं से मिल रहे थे। मालविका मोगा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट भाजपा प्रत्याशी हरजोत कमल से मालविका का सीधा मुकाबला है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.