Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

व्यवस्था में सुधार का हो रहा प्रयास, थोड़ा वक्त लगेगा: हेमंत सोरेन

- Sponsored -

सीएम लातेहार में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम
सरकार राज्य की जनता को मान सम्मान से जीने का देना चाहती है अधिकार
अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो, इसका किया जा रहा है प्रयास
रांची/लातेहार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,सरकार पूर्व की व्यवस्था में तेजी से सुधार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। सरकार राज्य की जनता को मान सम्मान से जीने का अधिकार देना चाहती है। राज्य के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसमें किसी तरह की कमी नहीं हो। अगर योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को नहीं मिल पाता है, तो योजनाओं का औचित्य क्या है। झारखंड की भौगोलिक स्थिति कठिन है। कई क्षेत्रों में सरकार की निगाह और आवाज संभवत: नहीं पहुंच पाती है। यही वजह है कि अगर आप सरकार तक नहीं पहुंच पा रहें हैं, तो सरकार आपके द्वार आई है। अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। गांव-गांव, पंचायत-पंचायत आपके अधिकार- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, तो योजना धरी की धरी रह जायेगी। सभी जरूरतमंद शिविर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। मुख्यमंत्री वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की भूमि लातेहार के कोने गांव में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम व विकास मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सीएम ने कहा, राज्यवासियों के सहयोग से सरकार झारखंड को पहचान देगी। इस अवसर पर 410.84 लाख की 392 परिसंपत्तियां वितरित की गईं। मुख्यमंत्री ने नीलांबर-पीतांबर के प्रपौत्र रामानंद सिंह और वंशजों कोमल सिंह से बात की। सीएम ने उपायुक्त लातेहार को वीर शहीदों के परिजनों को हर संभव सहायता करने और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया। इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक वैद्यनाथ राम, उपायुक्त लातेहार अब्बू इमरान, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वनोपज का लाभ ग्रामीणों को मिले
मुख्यमंत्री ने कहा, वनोपज पर कई ग्रामीण निर्भर हैं। सरकार इस क्षेत्र के लिए मजबूत व्यवस्था तैयार करने जा रही है। सभी के लिए व्यवस्थित मॉडल तैयार होगा। ताकि वनोपज पर निर्भर रहनेवालों की आय में वृद्धि की जा सके। पूर्व तक सीमित संख्या में पेंशन देने का कार्य हो रहा था। लेकिन वर्तमान सरकार ने लाभुकों की संख्या को सीमित से असीमित कर दिया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों, नि:शक्तजनों, परित्यक्त और विधवा महिला को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा। प्रयास है कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने तक सभी को पेंशन योजना को जोड़ने का कार्य पूरा किया जाये।
राज्य गठन का उद्देश्य पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं आगे : मिथिलेश
मंंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा, झारखंड के वीर शहीदों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली थी। लातेहार के अनगिनत लोगों ने अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी थी। अलग राज्य का गठन हुआ। लेकिन जिस उद्देश्य से राज्य का गठन किया गया उस उदेश्य को हम अबतक प्राप्त नहीं कर सके हैं। वर्तमान सरकार राज्य गठन के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.