Live 7 Bharat
जनता की आवाज

किसानों के लिए पशुधन बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन

- Sponsored -

राजस्थान में पशुपालकों के लिए पशुधन बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित इस योजना में बीपीएल, एससी -एसटी वर्ग के पशुपालक केवल 30 प्रतिशत देकर एवं अन्य सभी वर्ग 50 प्रतिशत प्रीमियम देकर अपने पशुधन का बीमा करवा सकते है।

- Sponsored -

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ शक्ति सिंह ने बताया कि योजना में अपने दुधारू पशुओं का बीमा करवाने वाले बीपीएल और एससी -एसटी वर्ग के पशुपालकों 70 प्रतिशत जबकि अन्य वर्गो का 50 फीसदी अनुदान देय है। योजना में पशुपालक दुधारू गाय, भैंस, बकरी, भेड़ के अलावा भारवाहक पशुओं का भी बीमा करा सकते है।

उन्होंने बताया कि योजना में लाभार्थी एक आधार कार्ड से अधिकतम पांच यूनिट का बीमा करा सकता है। इसमें गौवंश का अधिकतम 40 हजार रूपये एवं भैंस वंश का अधिकतम 50 हजार रूपये तक का बीमा होगा। वर्तमान में उपलब्ध जिलें में 253 पशुओं का बीमा किया जा चुका है। जिलें के सभी नोडल में पशुपालकों के पशु बीमा के लिए पशु बीमा मित्रों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: