- Sponsored -

ED RAID: दो बार ACB की गिरफ्त में आ चुके बड़गाई राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप के घर से ED को मिले जमीन संबंधित कई कागजात

दो बार एसीबी कर चुकी है गिरफ्तार

- Sponsored -

Ranchi: झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह से ही एडी जमीन घोटाले मामले को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक एड़ी की छापेमारी कुल 22 स्थानों पर जारी है. छापेमारी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के अलावा कई अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर हो रही है. ईडी बरियातू स्थित सेना की जमीन को लेकर बड़गाई अंचल के राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के आवास पर छापेमारी कर रहा है. राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप के आवास से ईडी ने जमीन से संबंधित कई अहम दस्तावेज मिले हैं. भानु प्रताप जमीन के कागजात अपने आवास में छिपा कर रखा था. जरूरत पड़ने पर उसमें छेड़छाड़ कर जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री का काम किया करता था.

- Sponsored -

दो बार एसीबी कर चुकी है गिरफ्तार

- Sponsored -

बड़गाई के उप राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप को एसीबी ने दो पर भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है. यह कार्रवाई गुमला जिले में तैनाती के दौरान हुई थी. भानुप्रताप के खिलाफ एसीबी में मामला भी चल रहा है. नियम के मुताबिक किसी कर्मचारी को पोस्टिग किसी भी अंचल कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक समय तक नहीं हो सकती है. लेकिन भानु प्रताप तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बड़गाई अंचल में जमे हुए है. बताया यह भी जा रहा है की भानु प्रताप की पहुंच सत्ता शीर्ष तक है. इसलिए एसीबी ने अभी तक किसी तरह कीकोई कार्रवाई नहीं की है. भानू के निजी सहायक सुरेंद्र कुमार और भानु प्रताप के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज कुमार है. यह तीनों बरियातू के भरम टोली स्थित एक घर में रहते हैं. अगर ईडी गहराई तक जांच को और भानु प्रताप के निजी सहायक और निजी कंप्यूटर ऑपरेटर से पूछताछ हुई तो जमीन के दस्तावेज में कैसे हेरफेर कर जमीनों का अवैध तरीके से बिक्री की जाती है इसका खुलासा हो सकता है.

- Sponsored -

- Sponsored -