- Sponsored -
डीवीसी के कार्यान्वयन समिति समीक्षात्मक बैठक संपन्न
हजारीबाग : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक डीवीसी सभागार में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय के उप निदेशक निर्मल कुमार दूबे थे। बैठक में सरकार के सभी कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन, प्रचार-प्रसार और ज्या्दा से ज्यादा कार्य हिन्दी में हो इसके लिए प्रयासरत रहता है। नराकास केन्द्रीय कार्यालयों एवं उनके कार्मिकों के बीच सामंजस्य का कार्य करता है जिससे कि भारत सरकार की प्रेरणा एवं प्रोत्सोहन नीति के तहत अधिक से अधिक कार्यों का निष्पाादन हिन्दी में किया जा सके। बैठक में सूर्य नारायण पाण्डो, डा. जितेंद्र झा, संजय कुमार, पीके झा, सूरज कुमार, डा. आईके सिन्हा, धीरज सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर छह मासिक बैठक का मुख्य आकर्षण दामोदर घाटी निगम को नराकास हजारीबाग की ओर से राजभाषा हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्का देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर दाघानि, हजारीबाग के डा. आई के सिन्हा, संजय कुमार, रेजीना किनदों और संजय सिंह जी को हिन्दीन को बढ़ावा देने में उत्कृआष्टह कार्य करने के लिए लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके साथ-साथ मन्मथ नाथ मिश्रा, शिव मंगल प्रसाद,सूर्य नारायण पांडाजी को भी लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कारयालाईन कार्य वर्ग में दामोदर घाटी निगम और भारतीय जीवन बीमा निगम को प्रथम पुरस्कार, न्यू इंडिया एशुरेंस और भारतीय सांख्यिकीय कार्यालय को द्वतीय पुरस्कार, यूनाइटेड इन्शुरेंस और चावल अनुसंधान केंद्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। व्यक्तिगत वर्ग में सूरज कुमार, रवि शंकर, ओंकार नाथ, राधा मोहन प्रसाद, नेमिचन्द, कमाल नयन आदि को सम्मानित किया गया। दामोदर घाटी निगम की इस बड़ी उपलब्धि पर निदेशक और परियोजना प्रमुख संजय कुमार जी ने नराकास के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और राजभाषा अनुभाग, दाघानि के डॉ० जितेन्द् झा, सुनील कुमार एवं सुगातो घोष को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
- Sponsored -
Comments are closed.