Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम ने गैंगस्टर एक्ट में लुटेरे को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जलालपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक लुटेरा मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक तमंचा मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है।

- Sponsored -

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ़ संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए आज बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर रमेश यादव, व प्रभारी स्वाट सर्विलांस मनोज सिंह मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु थाना जलालपुर अन्तर्गत ग्राम ओइना नहर पुलिया पर मंगलवार की रात संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सिंधौरा की तरफ से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया गया। मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी सहित गिर गया व पुलिस पर फायरिंग करने लगा, बदमाश द्वारा चलाई गई गोली प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के बीपी जैकेट में लगी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और बदमाश को मौके पर ही पकड लिया गया।

उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सौरभ गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सेहमलपुर थाना जलालपुर, जौनपुर बताया, जो कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/22 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के विरुध्द जनपद के विभिन्न्न थानो में करीब दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज है और वह शातिर किस्म का लूटेरा है। बदमाश के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की गयी। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रेहटी जलालपुर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: