Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पलामू प्रमंडल में दुर्गा पूजा के पूर्व एनएच-75 का काम होगा शुरू: आयुक्त

- Sponsored -

मेदिनीनगर: पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच-75 एवं 98 के निर्माण एवं भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी आने से सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सकेगा। प्रथम चरण में सर्वप्रथम एनएच-75 के गढ़वा-रेहला बाईपास (शंखा-खजूरी) खण्ड का कार्य दुर्गा पूजा से पूर्व शुरू करें। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वालों को बेहतर सड़क का फायदा मिले। उक्त बातें आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने कही। वे आज आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-75 एवं 98 के निर्माण एवं भू-अर्जन के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। श्री चौधरी ने पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर प्रखंड के केतात खुर्द, केतात कला एवं गुरहा कला गांव में विशेष कैंप लगाकर रैयतों के लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने का निदेश अधिकारी को दिया। केतात खुर्द, केतात कला एवं गुरहा कला गांव में 25 सितंबर 2021 को विशेष कैंप आयोजित कर रैयतों के लंबित मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को गांव-गांव में विशेष कैंप लगाकर एलपीसी निर्गत करने एवं मुआवजा राशि भुगतान का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि गांव में 4 दिन के अंतराल में अलग-अलग 2 दिन कैंप लगाएं। पहले दिन के कैंप में एलपीसी निर्गत करने का कार्य संपादन करें एवं दूसरे दिन के कैंप में मुआवजा राशि भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में कैंप लगने से ग्रामीण जनता को मुआवजा लेने को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। बैठक में पलामू के अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, एनएचएआई डालटनगंज के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार, साइट इंजीनियर तनवीर आलम, मेसर्स शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि. के एभीपी शमशाद रिजवी एवं गढ़वा जिले के गढ़वा, रमना, मेराल एवं पलामू जिले के विश्रापुर, पिपरा, छतरपुर, हरिहरगंज के अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.