- Sponsored -
दुमका : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए।
सरैयाहाट के थाना प्रभारी अनुज कुमार यादव ने आज यहां बताया कि हंसडीहा-देवघर मार्ग पर चिहुंटिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी।
- Sponsored -
हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
श्री यादव ने बताया कि मृतक की पहचान देवघर निवासी जाने माने केटरर 45 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता और कोलकाता की रहने वाली 30 वर्षीय मुनमुन के रूप में हुई है।
कार सवार सभी लोग गोड्डा जिले महगामा से केटंिरग का काम कर देवघर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को देवघर भेज दिया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.