Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन बढ़ी

- Sponsored -

देहरादून: उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही हल्की बर्फवारी के कारण पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है।बर्फबारी का आनन्द लेने को यहां आ रहे पर्यटकों से होटल लगभग भर चुके हैं।

बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ में रविवार से ही बर्फवारी हो रही है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर सोमवार को बŸर्फबारी के असार है।

- Sponsored -

पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से देहरादून, हरिद्वार, उधमंिसह नगर, हल्द्वानी जैसे मैदानी क्षेत्रों में जबरदस्त ठिठुरन हो गई है। आम तौर पर स्थानीय लोग घरों में ही हैं।

इसके विपरीत, पर्यटकों का आना जारी है। राज्य के पर्यटक स्थलों के होटल लगभग पूरी तरह भर हो गए हैं।आज सुबह लगभग सभी स्थानों पर धूप खिली होने के बावजूद ठिटुरन है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: