Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में ड्राइवर

- Sponsored -

फिरोजाबाद :यमुना एक्सप्रेस वे पर स्लीपर कोच बस में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई। किशोरी की मां ने परिचालक पर आरोप लगाए हैं। शिकोहाबाद थाने पर बस को रोककर फोरेंसिक यूनिट और डाग स्क्वायड की टीम ने जांच की है। वहीं ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।बताया गया है कि स्लीपर कोच बस सोमवार रात को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया के लिए रवाना हुई थी। शिकोहाबाद की महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ बस में सवार हुई थी। महिला का आरोप है कि चालक और परिचालक ने उसकी बेटी को ड्राइवर सीट के पीछे वाली स्लीपर सीट पर लेटा दिया। बस के अंदर की लाइट बंद थीं और बाकी यात्री सोये हुए थे। जेवर टोल निकलने के बाद परिचालक और उसके साथी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। रात तीन बजे घटना की जानकारी होने पर उसने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस नहीं रोकी गई।आगरा में एक्सप्रेसवे पर उतरने के बाद आरोपी बस से उतरकर भाग गए। घटना से परिजनों को अवगत कराया और मंगलवार सुबह शिकोहाबाद में प्रतापपुरा चौराहे पर बस रोककर पुलिस को जानकारी दी। इनके बाद पुलिस बस को थाने पर ले गई। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने बस में छानबीन की और साक्ष्य एकत्रित किए। एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी प्राप्त की है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.