Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दहेज की जिद के कारण बारात लौटी

- Sponsored -

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दहेज की मांग पर दूल्हा के अड़ जाने के कारण वर माला की पवित्र रश्म पूरी हो जाने के बाद भी बगैर दूल्हन के ही बारात वापस लौट गई।
इस विवाह समारोह के मंडप में दूल्हा को काफी समझाने के बाद भी इस तरह अचानक रिश्ता टूट जाने से दुल्हन सहित सभी लोग हतप्रभ है। इस मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने लोदाम थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर दूल्हे ने भी जशपुर कोतवाली पहुंच कर पुलिस के सामने अपनी सफाई देकर शिकायत दर्ज करा दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के बयान दर्ज कर अपराध दर्ज किया जाऐगा। फिलहाल दहेज प्रथा को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जशपुर जिले में लोदाम निवासी एक दवा व्यवसाई अजय गुप्ता ने अपनी लाडली बेटी की शादी तपकरा निवासी नितेश कुमार गुप्ता के साथ तय की थी। नियत तिथि को बारात भी आ गई लेकिन दहेज की जिद के कारण बगैर दुल्हन के ही बारात लौट गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.