- Sponsored -
बर्मिंघम,: महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है। आॅलराउंडर डॉटिन ने यह ऐलान ट्विटर पर किया और इसके लिए टीम के माहौल को लेकर अपनी नाराजगी को मुख्य कारण बताया।
इस घोषणा में डॉटिन ने वेस्टइंडीज के अलावा और किसी भी टीम का नाम नहीं लिया है। फÞलिहाल वह बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस टीम का हिस्सा हैं और उनकी टीम बुधवार को भारत के साथ अपना आख़रिी लीग मुकÞाबला खेलेगी, जिसका विजेता सेमीफÞाइनल में प्रवेश करते हुए पदक की उम्मीद को जीवित रखेगा। डॉटिन ने यह भी जताया कि वह दुनियाभर में घरेलू लीग क्रिकेट में भाग लेने को उत्सुक हैं।
वेस्टइंडीज में सीपीएल में पहली बार एक तीन टीमों की महिला प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त से होगा और डॉटिन फÞलिहाल ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की कप्तान हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में उनका भाग लेना संदिग्ध बन सकता है। राष्ट्रमंडल खेलों के बाद वह ‘द हंड्रेड’ के दूसरे सत्र में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का हिस्सा होंगी।
डॉटिन ने अपने बयान में लिखा, “मेरे करियर में मुझे कई बाधाओं को पार करना पड़ा है। हालांकि वर्तमान टीम माहौल में मुझे मेरे प्रतिभा और जोश के साथ इंसाफÞ करने की प्रेरणा नहीं मिल रही। मैं अब तक मिले मौकÞों की वजह से आभारी हूं और इसी कारण मैंने यह फÞैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। मैंने 14 सालों में जी जान से मेहनत की है और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई हूं। मुझे दु:ख है लेकिन कोई खेद नहीं कि मैं इस टीम के कल्चर और माहौल के साथ ख़ुद को नहीं ढाल पा रही हूं।” डॉटिन ने महिला क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्Þयादा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और जून 2008 में अपने डेब्यू के बाद उन्होंने टीम के लिए 124 टी20 और 143 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। वनडे में 30.54 के औसत से उनके 3727 रनों में तीन सैंकड़े शामिल हैं और 25.93 के दर से 2697 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रनों (केवल वेस्टइंडीज़ के लिए 2681 रन) में उन्होंने दो शतक लगाए। 1000 से अधिक टी20आई रन बनाने वाले 38 बल्लेबाजों में 122.98 का उनका स्ट्राइक रेट उन्हें इस मामले में पांचवें स्थान पर रखता है।
गेंद के साथ बह डॉटिन ने वनडे में 72 विकेट लिए हैं और टी20आई में उनके नाम 62 सफलताएं हैं। इस साल विश्व कप में न्यूजीलैंड को जब आख़रिी ओवर में तीन विकेट बचते हुए छह रन चाहिए थे, तब डॉटिन ने गेंद थामा था और मैच के अपने पहले ओवर में केवल दो रन देते हुए दो विकेट झटके थे और आख़रिी गेंद पर रन आउट पूरा करते हुए वेस्टइंडीज को एक जबरदस्त जीत दिलाई थी।
- Sponsored -
Comments are closed.