Live 7 Bharat
जनता की आवाज

झारखंड में डॉक्टरों की हड़ताल, 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

- Sponsored -

रांची, 21 सितंबर, 2023: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉ कमलेश उरांव से मारपीट के विरोध में झारखंड के डॉक्टरों ने शुक्रवार, 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी.

झारखंड स्टेट मेडिकल एसोसिएशन (झासा) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर तले सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे.

डॉक्टरों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना के लगभग तीन दिन बीत चुके हैं. उनकी पसलियों में फ्रैक्चर है. सांस लेने में तकलीफ है, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डॉक्टरों ने कहा कि अगर बुधवार की सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो फिर से सभी चिकित्सक काम बंद कर आंदोलन शुरू कर देंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

घटना का विवरण

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में कार्यरत पीजी मेडिकल के छात्र सह चिकित्सक डॉ कमलेश उरांव के साथ पिछले दिनों मारपीट की गयी थी. आरोप है कि पांच साल की बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के कमरे में घुसकर हमला कर दिया था.

इस दौरान डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

चिकित्सकों की मांग

डॉक्टरों ने पुलिस से मारपीट करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने और चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.WhatsApp Image 2023 09 21 at 21.12.27

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: