सदर अस्पताल के डॉक्टर अब नहीं लिखेंगे बाहर की दवा बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई: सिविल सर्जन
- Sponsored -
पदभार ग्रहण करने के बाद रेस हुए सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी, वेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था, सुविधा को पटरी पर लाने में जुटे
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के नए सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही वेपटरी हो चुके स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की तैयारी में जुट गए हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद ही डॉक्टर जुझार मांझी मांझी रेस हो गए हैं। सदर अस्पताल और सरकारी डॉक्टरों द्वारा उपचार कराने आने वाले मरीजों को बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन ने आज अस्पताल का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल के डॉक्टर अब बाहर का दवाई नहीं लिखेंगे,बाहरी दवाई लिखने पर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर प्रतिदिन जांच होगी, साथ ही डॉक्टर के सामने सदर अस्पताल में मौजूद सभी दवाओं की लिस्ट भी रखी जाएगी। यह बातें सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के ओपीडी निरीक्षण के दौरान कही।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्थानों का जायजा लिया साथ ही मरीजों के बीच पहुंचकर किसी तरह की समस्या यदि है तो उसका समाधान करने की बात कही।
- Sponsored -
सिविल सर्जन अस्पताल के सभी केंद्रों ले रहे हैं जायजा
उन्होंने मरीजों से उचित इलाज हो रहा कि नहीं इस संबंध में परिचर्चा भी की।मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि निर्धारित समय पर सभी डॉक्टर अपने कक्ष में पहुंच जाए. अपने-अपने सिफ्ट के आधार पर डॉक्टर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए डॉक्टर कार्य करेंगे। मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम के नए सिविल सर्जन योगदान देने के पश्चात रोजाना ओपीडी समेत सदर अस्पताल में बने सभी केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.