Live 7 Bharat
जनता की आवाज

डीएम की बेकाबू कार ने 5 को ठोका, 3 की मौत ! भीड़ जुटी तो भाग लिए साहब

मधुबनी के फूलपरास थाना क्षेत्र में एनएच पर हुआ हादसा

- Sponsored -

 

डीएम की कार ने सुबह-सुबह  तीन लोगों की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा बिहार के मधुबनी जिले में  हुआ. मधेपुरा डीएम अपनी गाड़ी से जा रहे थे इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पांच लोगों को ठोक दिया. इनमें से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रुप से घायल हैं. उन्हे इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों में एक महिला औऱ उसका बच्चा भी शामिल है.हादसा मधुबनी के फूलपरास थाना क्षेत्र के फोरलेन पर हुआ.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटने लगी तो डीएम और उनका ड्राइवर वहां से निकल लिए. इससे गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया.

 

- Sponsored -

डीएम विजय प्रकाश मीणा दरभंगा से मधेपुरा लौट रहे थे

 

- Sponsored -

dm car accident

 

हादसे के वक्त मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा दरभंगा से लौट रहे थे. इसी दौरान मधुबनी के फूलपरास थाना क्षेत्र में यहा हादसा हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक उनकी अनियंत्रित गाड़ी ने पहले एक महिला और बच्चे को ठोकर मारी उसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूरों को भी ठोक दिया. घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि मधेपुरा जिलाधिकारी भी गाड़ी में मौजूद थे. परन्तु जब भीड़ जुटने लगी तो डीएम और उनका स्टाफ गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकले.

इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद एनएच को भी जाम कर दिया जिसकी वजह से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई.
घटना को लेकर मधेपुरा डीएम का पक्ष अबतक सामने नहीं आया है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: