Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अहमदाबाद-मुंबई हाई वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो मरे

- Sponsored -

अहमदाबाद : गुजरात के खेड़ा जÞलिे में आज एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि खेड़ा के नजÞदीक अहमदाबाद- मुंबई हाई वे पर वात्रक नदी के पुल के निकट एक तेजरफ्Þतार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक की मौकÞे पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी कार सवार सुरेंद्रनगर के निवासी बताए गए हैं और वे वडोदरा जा रहे थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.