- Sponsored -
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में धान क्रय केंद्र गोदाम स्टॉक की जांच में बीस हज़ार कुंतल धान की घपलेबाजी किये जाने के मामले में धान क्रय एजेंसी यूपी एस एस के जिला प्रबन्धक व छ क्रय केंद्र प्रभारियों को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है।
जिलाधिकारी जे पी सिंह ने आज बताया कि कल देर शाम की गयी इस कार्रवाई में दो क्रय केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल भी दी गयी है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी व लखनऊ से आयी खाद्य एवं रसद विभाग की टीम की जांच रिपोर्ट की संस्तुति पर हुई है।इसमें पहले ही चार क्रय केंद्र प्रभारियों पर पुलिस केस दर्ज किया जा चुका है।
- Sponsored -
किसानो से अभीतक नौ लाख कुंटल धान की खरीद की जा चुकी है। जिले में पिछले सप्ताह ऑनलाइन सत्यापन में एक क्रय केंद्र में धान के स्टॉक में अनियमितता पायी गयी तो 54 क्रय केंद्र एक साथ जांच किये गए जिसमें लगभग 16 हजार कुन्तल धान गायब मिला तो चार क्रय केंद्र प्रभारियों पर केस दर्ज करा दिया गया ।
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की सचिव ने मामले को गम्भीरता से लिया और शासन से जांच टीम को देवरिया भेजा टीम ने जनपद के विभिन्न क्रय केंद्रों की स्टॉक सत्यापन किया तो भारी खेल उजागर हुआ। छह क्रय केंद्रों के स्टॉक सत्यापन में कुल बीस हज़ार कुंतल धान गायब मिला जिसके बाद निलंबन के लिए शासन को संस्तुति की गई और छह क्रय केंद्र प्रभारी बेलवा,बंजरिया,रुस्तमपुर,परसिया छितनी,स्वीकृतपुरा एवं नारायणपुर औराई के निलम्बित हुए है। भाटपाररानी एवं लार क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है।साथ ही यूपी एस एस, यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ के जिला प्रबन्धक राम किंकर शुक्ला को भी निलम्बित किया गया है।
- Sponsored -
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद देवरिया में विगत सप्ताह में धान खरीद कर सत्यापन कराया था क्रय नीति के अनुसार जैसा कि शासन का निर्देश है कि शुचिता व पारदर्शिता का पालन किया जाए किसानों से क्रय किया जाए और बिचौलिए को किसी भी हालत में छूट न दी जाए। इस क्रम में जनपद में अभी तक 9 लाख कुंतल से अधिक का दान क्रय हो चुका है और 15 हज़ार से अधिक किसानों को हम लोग लाभ दे चुके हैं। इसमें से लगभग 20 हज़ार कुंतल धान ऐसा पाया गया जो केंद्र प्रभारियों ने रिपोर्ट किया । सत्यापन किया गया तो उनके पास गोदाम में नहीं मिला इस मामले को गंभीरता से लिया गया है इसके क्रम में अभी तक 10 क्रय केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिसमें चार एफ आई आर रुद्रपुर में भलवानी में खामपार में रामपुर कारखाना में हो चुकी है 6 केंद्र प्रभारियों को निलंबित किया गया है और अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी किसान की शिकायत न बची रहे और अब किसी भी केंद्र में अभी तक किसी किसान की शिकायत भी लंबित नहीं है और धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.