Live 7 Bharat
जनता की आवाज

असामाजिक तत्वों ने हनुमान मंदिर में कि तोड़फोड़

- Sponsored -

रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मल्लाह टोली में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की है।

मंदिर में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली इस हरकत को मंगलवार की देर रात अंजाम दिया है। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। असामाजिक तत्वों की नापाक हरकत को राजधानी के अमन पसंद लोगों और पुलिस प्रशासन ने नाकाम कर दिया। इस खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचकर कैंप कर रहे हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। धार्मिक स्थल पर इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी,थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

- Sponsored -

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल ने आज खुद मोर्चा संभाला और सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले एक आरोपित को पकड़ लिया है। मंदिर के आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी को मामले पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

वहीं दूसरी ओर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर राजधानी रांची में हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। व्यस्ततम मेन रोड स्थित महावीर मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

- Sponsored -

मामले को लेकर बुधवार दोपहर 3:00 बजे अल्बर्ट एक्का चौक से डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोए के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति और भाईचारे की बनाए रखने की अपील की गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: