Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए अनुशासन जरुरी है – अजय एक्का

- Sponsored -

IMG 20220817 WA0067

ठेठईटांगर:- क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन भूटकुदर के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन भूटकुदर मैंदान में हुआ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ठेठईटांगर पश्चिम के जिप सदस्य अजय एक्का ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच समसेरा और भूटकुदर के बीच खेला गया जिसमें समसेरा के टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर खिताब पर कब्जा जमाया।

- Sponsored -

IMG 20220817 WA0066

मौक़ेपर मुख्य अतिथि अजय एक्का ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलना काफी नहीं है लेकिन खेल के क्षेत्र में भविष्य संवारने के लिए अनुशासन जरुरी है। अभी तक जितनों ने खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारा है उनमें से बहुतों ने इसी प्रकार का मैदान में खेला लेकिन उन्होंने अनुशासन के साथ खेला इसलिए आगे बढ़ने का मौका मिला। आज भी बहुत सारे अवसर है लेकिन हम अनुशासन के साथ खेलेंगे तो हम अवसर का फैदा उठा सकते हैं। कार्यक्रम में भूटकुदर यूथ के अध्यक्ष आतीस डुंगडुंग, ज़िप सदस्य प्रतिनिधि अमृत चिराग तिर्की, विकास कंडुलना, राजेश डुंगडुंग, आशीसन डुंगडुंग सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: