Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दिशा की बैठक में अर्जुन मुंडा के सामने बिजली, पानी, सड़क और पीएम आवास का मुद्दा रहा छाया

- Sponsored -

जिले के हाटगम्हरिया, झींकपानी, चक्रधरपुर रोड में सड़क हो गई है जर्जर,

- Sponsored -

जिला दिशा हीन है, विकाश एवं कल्णयाकारी योजनाओ का हाल बुरा
चाईबासा/सरायकेला : आदिवासी जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को चाईबासा पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा पिल्लई हाल में निर्धारित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुए। बैठक में बिजली, पानी, सड़क और पीएम आवास का मुद्दा छाया रहा। शहरी और ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संदर्भ में समिति की ओर से जानकारी ली गई।कार्यपालक अभियंता की ओर से बताया गया कि चाईबासा में योजना पूर्ण हो चुकी है और यह काम भी करने लगा है। वहीं अन्य स्थानों में पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय पर काम पूरा नहीं हो पा रहा है।साथ ही कई क्षेत्रों में इसका लाभ नहीं मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।ग्रामीण क्षेत्र में अब भी गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश हैं। दिशा की बैठक में मंत्री जोबा मांझी , सासंद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, मझगांव विधायक नीरल पूरती समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क का भी मुद्दा उठाया। कहा कि जिले के हाटगम्हरिया, झींकपानी, चक्रधरपुर रोड में सड़क जर्जर हो गई है।इससे लगातार मरम्मत करने की मांग के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिला दिशा हीन है, विकाश एवं कल्णयाकारी योजनाओ का हाल बुरा है । कागजो पर योजनाए चल रही है । जमीनी हकीकत कुछ और है ।
केद्रीय मंत्री ने कहा कि विभाग समन्वय मनाकर काम करें। पश्चिम सिंहभूम में कई योजनाएं लंबित हैं, केंद्रीय सरकार की योजनाओं पर फोकस दें। जनता की भलाई के लिए पदाधिकारी हर समय आगे रहें. सरकारी राशि का दुरुपयोग न करें, गुणवत्तायुक्त सड़क का निर्माण करें। बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल , डीसीसी संदीप बक्शी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तकनीति विभागो
के अभियंता आदि उपस्थित थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.