Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

डायन बिसाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल

- Sponsored -

मेदिनीनगर: जिले के पांडू थाना क्षेत्र के धानुडीह गांव के टोला पिपरहवा में डायन बिसाही को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । इसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए । बताया जाता है कि पिपरहवा के कमेशरी चौहान व विजय चौहान के बीच डायन बिसाही को लेकर पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। इस संबंध में एक पक्ष के विजय चौहान ने बताया कि दूसरे पक्ष के कमेशरी चौहान हमेशा बीमार रहते थे। उनका आरोप है कि उनकी भाभी रिता कुंवर डायन हैं।

उन्हीं के द्वारा कुछ कर दिया जाता है। इससे कमेशरी चौहान बीमार हो जाता हैं ।इस बात को लेकर कमेशरी चौहान के पूरे परिवार वाले बराबर झगड़ा करते थे । इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच पंचायत भी हुई थी। बावजूद मामला सुलझ नहीं सका ।

- Sponsored -

रिता कुंवर अपने बच्चों के साथ खलारी में रहती है । उनके पति उदय चौहान की मौत विगत 15 जुलाई 2021 को हो गईं है। इस मामले को लेकर पुन: पंचायत होना था। इसी को लेकर रिता कुंवर खलारी से 18 अगस्त को पिपरहवा आयी थी।विजय चौहान कमेशरी चौहान को सूचना देने गया था कि रीता कुंवर आ गई है।

पंचायत बुलाइये । उस इसी बीच कमेशरी चौहान के परिवार वाले विजय चौहान को उठा कर घर में ले गए और टांगी से माथा पर हमला कर दिया ।इससे विजय चौहान घायल हो गया ।झगड़ा की जानकारी मिलते ही विजय चौहान के स्वजन भी वहां पहुंचे उनके साथ भी मारपीट शुरू हो गई । इसमें एक पक्ष के विजय चौहान , मंटू चौहान , शंभू चौहान , संजय चौहान , सुनील कुमार व दूसरे पक्ष के कांति देवी व संतोष कुमार आदि जख्मी हैं । सभी ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.