Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अमीन घाट पर घटिया पुल निर्माण का मुखिया ने किया विरोध, डीसी से की जांच की मांग

- Sponsored -

रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: सदर प्रखंड के इलामी पंचायत में अमीन घाट पर बनाये जा रहे पुल में घटिया सामानों के इस्तेमाल का मुखिया अब्दुस समद ने विरोध किया है। मुखिया अब्दुस समद ने बताया कि बालु के जगह पत्थरों के धुलकण का इस्तेमाल पुल निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते इसकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इलामी पंचायत के मुखिया ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी की वजह से डायर्वसन भी ठीक तरीके से नही बनाया गया जिसके चलते रोज र्दुघटनाए घट रही है। मुखिया श्री समद ने बताया कि घटिया पुल निर्माण मामले की ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से शिकायत की गयी थी और उनके द्वारा त्वरीत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अबतक कोई कदम नही उठाया गया है। मुखिया ने बताया कि यदि घटिया पुल निर्माण कार्य की जांच नही की गयी तो ग्रामीणो के साथ समाहरणालय का घेराव किया जायेगा। उन्होने बताया कि पहले डीसी से ळभी मामले की जांच की मांग की गयी है। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत के लोगो के आवागमन की समस्या को दुर करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देश पर अमीन घाट पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयी। मुखिया ने बताया कि पहले भी ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की गयी थी लेकिन कार्रवाई नही होने की वजह से मनमाने तरीके से प्राक्कलन से इतर हटकर पुल निर्माण का काम कराया जा रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: