- Sponsored -
सीमा पर चेकिंग के दौरान झारखंड नम्बर बाइक से दो दर्जन पिस्टल बरामद
आसनसोल- दुगार्पुर पुलिस गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर कर रही है छापामारी
- Sponsored -
सप्लाई के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था हथियारों का जखीरा
धनबाद/चिरकुंडा। गुरुवार को झारखंड- बंगाल सीमा पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान उंस समय अफरा- तफरी मच गई जब एक युवक को झारखंड नम्बर मोटरसाइकिल के साथ दो दर्जन पिस्टल और कई मैगजीन के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर आसनसोल- दुगार्पुर पुलिस फिलहाल कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। मौके पर पहुंचे आसनसोल पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने पत्रकारों को बताया कि बेगुनिया मोड़ के समीप झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर अवस्थित बराकर पुलिस चेक पोस्ट के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल संख्या जेएच10बीजे/1559 पर सवार कुल्टी निवासी मोहम्मद आस उर्फ बबलू को संदिग्ध अवस्था मे देखकर उसकी अच्छे से जांच पड़ताल की गई इस दौरान उसके पास से एक बैग में रखे 9 एमएम के 24 पिस्टल और 46 खाली मैगजीन बरामद की गयी। इसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि पूछताछ में मिली जानकारी की अनुसार युवक को लेकर फिलहाल पुलिस द्वारा कई और स्थानों में छापामारी की जा रही है। वहीं उक्त मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर धनबाद निवासी किसी आजाद नामक व्यक्ति के नाम पर है। बताया जाता है कि पिछले दिनों भी पश्चिम बंगाल से बिहार जा रही सवारी बस से बंगाल पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया था। वहीं जानकारों की माने तो गुरुवार को हथियारों के साथ गिरफ्तार युवक किसी अन्तर्राजिय गिरोह का सदस्य हो सकता है। वहीं लोगों का कहना है कि झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर लगातार भारी मात्रा में हथियार मिल रहे है जिससे प्रतीत होता है कि राज्य में किसी बड़े गिरोह द्वारा हथियारों की तस्करी या फिर अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है। अगर पुलिस पूरी तत्परता से जांच करे तो बड़े किसी गिरोह या फिर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो सकता है।
- Sponsored -
Comments are closed.