धनबाद: जीटी रोड से डीजल लूट गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा
लूट के 80 लीटर डीजल के साथ देसी कट्टा तथा दो गाड़ियों को पुलिस ने किया जप्त
- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद : जिला अन्तर्गत जी.टी. रोड पर खड़े वाहनों से अपराधिक गिरोह द्वारा हथियार का भय दिखाकर डीजल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों के साथ हथियार तथा साथ लूटे गए 80 लीटर डीजल को जप्त कर लिया है। इस मामले को लेकर धनबाद डीएसपी अमर पांडे ने बरवाड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को बताया कि धनबाद पुलिस को लगातार धनबाद जिला अंतर्गत जीटी रोड पर खड़े वाहनों से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर डीजल लूटने का काम को अंजाम दिया जा रहा था जिसकी सूचना लगातार धनबाद पुलिस को प्राप्त हो रही थी। इसी दौरान दिनांक 28- 29.11.2021 की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन सं० JH10BP 7878 और एक मारुती डिजायर वाहन सं 0 JH10BV 8783 में चार पाँच अपराधी जो आए दिन जी.टी. रोड पर खड़े वाहन एवं कोलियरी क्षेत्र के वाहनों से हथियार का भय दिखाकर डीजल लूटा करते है , वे केन्दुआडीह के तरफ से आ रहे है जो टुण्डी के तरफ जाने वाले हैं । सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल बरवाअड्डा थाना गश्ती को सतर्क कर लोहारबरवा के पास चेकिंग लगाकर उक्त दोनों वाहनों का पीछा कर अपराधियो को हथियार एवं चोरी के डीजल सहित पकड़ा गया । छापामारी के क्रम में दो अपराधी पकड़े गये तथा तीन अपराधी रात्रि का लाभ उठाकर भाग गये । वहीं तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से देशी लोडेड पिस्टल 1 पीस , बोलरो,मारुती डिजायर गाड़ी और दोनो वाहन पर लदे करीब 80 लीटर डीजल , तेल निकालने के उपकरण, 2 मोबाइल एवं चोरी की घटना कारित करने वाले सामान आदि बरामद किया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.