- Sponsored -
- Sponsored -
धनबाद के लोयाबाद बासदेवपूर कोलियरी कोल डंप से शुक्रवार की रात में पुलिस ने कोयला लदा मारुति ओमनी को जब्त किया।ओमनी में बीस से अधिक बोरिया कोयला लोड है। पुलिस ने गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात के करीब ढाई बजे डंप से मारुति ओमनी कोयला लोड लेकर बाहर निकला ही था कि घात लगाए आसपास के युवकों ने पकड़ लिया।युवकों ने गाड़ी चालक व उस पर बैठा एक अन्य व्यक्ति को पकड लिया।युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट कर ही रहा था कि इसी दौरान गश्ती पुलिस वहां पर आ पहुंची। पुलिस को देखते ही युवकों के साथ साथ चालक तथा चालक के साथ बैठा व्यक्ति भी फरार हो गया।करीब एक सप्ताह पहले भी एक हाइवा को युवकों ने संदेह के आधार पर पकड़ा था।सीआईएसएफ के जवानों ने रात भर उक्त हाइवा को जांच के नाम पर रोक कर रखा था। कोलियरी प्रबंधन द्वारा कागजात को सही बताए जाने पर छोड़ दिया गया।मालूम हो कि करीब डेढ़ साल पहले इसी कोल डंप से तीन हाइवा अवैध कोयला लोड लेकर निकला था जिसे तत्कालीन जीएम अशुतोष देर्वेदी ने रंगे हाथ पकड़ा था।बताया जाता है कि इस कोल डंप में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है बावजूद कोयले की तस्करी हो रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.