- Sponsored -
दो वाहन सहित 80 लीटर डीजल और उपकरण को किया जब्त:-
धनबाद:- धनबाद के एनएच 2 लोहार बरवा के समीप रविवार की रात्रि बरवड्डा पुलिस ने घेराबंदी कर दो चार पहिया वाहन को धर दबोचा वाहन से जैसे ही पिस्टल पुलिस को मिला, पुलिस ने वाहन पर सवार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिसिया पूछताछ में हिरासत में लिए गए अपराधी ने बताया कि वे लोग डीजल चोरी करते है। उक्त लोगों के पकड़े जाने से जीटी रोड पर डीजल लूट का खुलासा हुआ है।
धनबाद डीएसपी ने प्रेस वार्ता बुला दी जानकारी
मामले को लेकर धनबाद डीएसपी अमर पांडे ने सोमवार को बरवड्डा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि धनबाद पुलिस को लगातार धनबाद जिला अंतर्गत जीटी रोड पर खड़े वाहनों से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर डीजल लूटने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी दौरान रविवार की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि वाहन संख्या जेएच10बीपी 7878 एवं जेएच10बीभी 8783 में चार पाँच अपराधकर्मी जो आए दिन जीटी रोड पर खड़े वाहन एवं कोलियरी क्षेत्र के वाहनों से हथियार का भय दिखाकर डीजल लूट करते है सवार होकर केन्दुआडीह के तरफ से आ रहे है जो टुण्डी के तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर सत्यापन कार्रवाई हेतु तत्काल बरवाअड्डा थाना गश्ती को सतर्क कर लोहारबरवा के पास चेकींग लगाकर उक्त दोनों वाहनों का पीछा कराकर सवार अपराधकर्मी को हथियार एवं चोरी के डीजल सहित पकड़ा गया। छापामारी के क्रम में दो अपराधी पकड़े गये तथा तीन अपराधकर्मी रात्रि एवं अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये। तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से देशी लोडेड पिस्टल 1 पीस और दोनो वाहन पर लदे करीब 80 लीटर डीजल ,तेल निकालने के उपकरण,एन्ड्रोयड मोबाईल 2 पीस एवं चोरी की घटना कारित करने वाले सामान इत्यादी बरामद किये गये है। इस आशय का कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। गिरफ्तार अपराध कमीर्यों द्वारा 25 नवंबर की रात्रि में गोविन्दपुर थाना अन्तर्गत जंगलपुर में हथियार के बल पर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अंगद कुमार सोनकर,राजू सोनकर है। छापामारी टीम में शामिल पदाधिकारी का नाम, सअनि अरविन्द कु सिंह, हवलदार अरविन्द राम , नारायण दास,रंजीत कुमार, इगनुन खलखो शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.