धनबाद: घनुडीह पुलिस व मार्केटिंग अधिकारी ने मोहरिबान्ध के मकान में छापेमारी कर 15 क्विंटल अवैध पीडीएस चावल जब्त किया
- Sponsored -
कुंदन कुमार
झरिया: घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह व मार्केटिंग अधिकारी सत्येंद्र नाथ सिंह ने सयुक्त रूप से शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर मोहरी बांध बिजली घर के समीप दो घर से पीडीएस का छोटा बड़ा मिलाकर 40 बोरा लगभग 15 क्विंटल अवैध पीडीएस चावल छापेमारी कर जप्त किया । चावल को टेंपो में लादकर थाना लाया गया।
चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर पीडीएस का चावल इकट्ठा किया जा रहा है इसी के आधार पर छापामारी किया गया है। जांच के बाद जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा
- Sponsored -
मार्केटिंग अधिकारी सत्येंद्र नाथ सिंह ने बताया कि चावल लगभग 40 छोटा- बड़ा बोरा में भरा हुआ है. प्रथम दृष्टया में अवैध पीडीएस का चावल को चोरी कर या खरीद कर उक्त मकान में जमा किया जा रहा था । जांच पड़ताल कर रहे हैं। जिस घर में पीडीएस का चावल बरामद हुआ है वह कौशल्या देवी का है जो अभी बेलगड़िया टाउनशिप में रहती है .
इधर सूचना मिलने पर कौशल्या देवी व उसका पुत्र राहुल भी पहुँचे.पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कौशल्या देवी ने बताया कि उसके घर में पीडीएस चावल कैसे बरामद हुआ उसकी जानकारी नहीं है. बीसीसीएल के जमीन पर बनाया गया खपड़ैल घर को अपने एक रिश्तेदार को दिया था. अवैध पीडीएस की जानकारी नही है . छापामारी में एएसआई महेश्वरी उरांव व अन्य पुलिस के जवान थे.इधर आसपास के लोगों का कहना है कि साइकिल एवं मोटरसाइकिल से यहां पर चावल खरीद कर इकट्ठा किया जाता था. इसके बाद टेंपू से बाहर भेजा जाता है. इसके पूर्व भी घनुडीह दुर्गापुर आंगनबाड़ी के पास के एक मकान में सिन्दरी डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी हो चुकी है. बावजूद चावल का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। झरिया के मोहरिबान्ध ब अन्य क्षेत्र से अवैध पीडीएस चावल खरीद कर उक्त स्थान पर जमा किया जाता था और बाद में गिरिडीह से लेकर हजारीबाग तक यहां तक की बंगाल भी भेजा जाता है। क्षेत्र में जेल से छूट कर आये एक पुराना पीडीएस तस्कर का इस मामले में संलिप्त होने की चर्चा जोरों पर है .लेकिन घनुडीह पुलिस ने उसकी पुष्टि नहीं की है।
ओपी प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि अवैध पीडीएस चावल जप्त मामले की जांच की जा रही है .जो भी लोग जांच में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.