- Sponsored -
- Sponsored -
कुंदन कुमार :
धनबाद के राजगंज मे गुप्त सूचना के आधार पर खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने राजगंज थाना क्षेत्र के दलूडीह में पारसनाथ फ्यूल नामक पेट्रोल पंप के समीप सर्विस रोड पर अवैध कच्चा कोयला लदे बिहार नंबर की चार ट्रको को पकड़ा जिनके पास फर्जी कागजात पाए गए।साथ ही तीन चालक व सहचालक गिरफ्तार किए गए।इन सब के साथ मुख्य कोयला तस्कर चंदन दुबे व अभय सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है उक्त दोनों लोग अवैध खनन करवा कर कांकोमठ के समीप भंडारण कर ट्रको से बाहर भेजने का काम करता था।सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों से कांकोमठ के अवैध कोयले का कारोबार जारी है।
- Sponsored -
Comments are closed.