Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नवरात्री पर शुभ संदेश: श्रद्धालु अब घर से भी कर सकेंगे माता वैष्णव देवी के लाइव दर्शन

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया इस सेवा का उद्घाटन

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

नवरात्र के मौके पर मां के भक्तों को बड़ी सौगात मिली है. श्रद्दालु अब घर से भी माता वैष्णव देवी के लाइव दर्शन कर पाएंगे. लाइव दर्शन सुविधा वैष्णव देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर उपलब्ध है. इस लॉग इन कर कोई भी लाइव दर्शन कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महाअष्टमी को इस सेवा का उद्घाटन किया. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के लिए एक द्विभाषी इंटरएक्टिव चैटबॉट ‘शक्ति’ भी विकसित किया गया है. तीर्थयात्रियों को सही जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से  इस सेवा की शुरुआत की गई है. तीर्थयात्रियों से प्राप्त प्रश्नों और शिकायतों के समाधान के लिए 24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन है. कॉल सेंटर द्वारा हर महीने 20,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है.

चैटबॉट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेगा. इससे तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा की पहले से योजना बनाने में सहायता मिलेगी. इसमें पवित्र तीर्थस्थल पर नवीनतम अपडेट के लिए वीडियो और ऑडियो सामग्री प्रसारित करने की भी सुविधा है.

- Sponsored -

इससे पहले महाअष्टमी के शुभ अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और जम्मू-कश्मीर की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग ने उपराज्यपाल को नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर पद्मश्री प्रोफेसर विश्व मूर्ति शास्त्री और श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

- Sponsored -

इनपुट : वार्ता

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: