देवरी(गिरिडीह):खिजरी चतरो मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह स्थित बेहराडीह मोड़ के पास बाइक व साइकिल की टक्कर हो जाने से एक छात्रा सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बेहराडीह निवासी निशा कुमारी उम्र लगभग सत्रह वर्ष व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गौराडीह निवासी बेनी तुरी के रूप में बताया गया। बताया जाता है कि छात्रा नायकडीह स्थित एक दुकान से रासन लेकर अपने घर गौरा डीह जा रही थी । इसी बीच वुक्त स्थल पर नशे में धुत एक बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे छात्रा व बाइक सवार दोनों घायल हो गया। इधर सूचना मिलते है देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घायल बेनी तुरी को 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजा गया। लेकिन बाइक स्वर इतने नशे में था के चिकित्साकर्मियों को इंजेक्सन तक नहीं लगवाया। वहीं घायल छात्रा को एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाया गया।
Comments are closed.