Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रविंद्र नगर भवन के विकास का बढ़ेगा दायरा, आठ हजार की कुर्सी पर बैठ पाकुड़वासी उठायेंगे कार्यक्रम का लाभ

- Sponsored -

IMG 20230324 WA0014

- Sponsored -

पाकुड़: झारखंड राज्य बनने के वर्षो बितने के बाद पाकुड़ जिले में पहली बार विकास का न केवल दायरा बढ़ा है बल्कि लोगो को सुविधाए मुहैया कराने के अंदाज भी बढ़े है. ऐसा इसलिए कि जिला मुख्यालय के जिस रविंद्र नगर भवन लोग सरकारी कार्यक्रमों एवं स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में असुविधा एवं समस्या का रोना रोते थे. उसी भवन में आने वाले दिनों में लोग न केवल आठ हजार की कुर्सी पर बैठकर बल्कि सुख सुविधाओं से लैस रविंद्र नगर भवन में घंटो कार्यक्रमों का लुफ्त उठायेंगे और विकास के बढ़ते दायरे का अहसास भी करेगे. नगर परिषद द्वारा निकाली गयी निविदा निष्पादन के बाद रविंद्र नगर भवन में जिन सामानों का अधिष्ठापन किया जाना है और जो कार्य भवन के नवीकरण के नाम पर किये जाने है उसके प्राक्कलन तो यही बता रहे है। रविंद्र नगर भवन नवीकरण कार्य में 450 अदद कुर्सी लगायी जानी है जिसकी कीमत 36 लाख रूपये तय की गयी है यानी प्रति कुर्सी आठ हजार रूपये के भवन अधिष्ठापित किये जायेंगे. इतना ही नही रविंद्र नगर भवन नवीकरण के नाम पर टीवी, ऑडियो सिस्टम आदि भी डेवलप किया जायेगा ताकि कार्यक्रम के आयोजको एवं दर्शको को किसी तरह की दिक्कतों का अहसास नही हो सके. नगर परिषद ने आठ हजार एक-एक कुर्सी सहित रविंद्र नगर भवन के नवीकरण के लिए फेज टु के तहत निकाली गयी निविदा का निष्पादन जरूर कर लिया है लेकिन ठेकेदार मेसर्स अनिल सिंह के साथ एकरारनामा नही किये गये है. आने वाले दिनों में फेज एक और दो सभी का काम चालु होगा और जब सारे काम पूरे हो जायेंगे तो रविंद्र नगर भवन की न केवल अहमियत बढ़ेगी बल्कि यहां आने वाले दर्शक हो या लाभुक उन्हे अलग तरह का अहसास भी होगा, बहाल की गयी सुविधाओं को लेकर यहां उल्लेखनीय है कि फिलवक्त रविंद्र नगर भवन में कार्यक्रम में भाग लेने वाले दर्शको, लाभुको को साउंड सिस्टम, कम दाम की कुर्सिया, लाइट की व्यवस्था आदि बहाल सुविधाओं का लाभ सही तरीके से नही ले पा रहे है और कार्यक्रम शुरू होने से अंत तक लोग रविंद्र्र नगर भवन की वर्तमान बहाल व्यवस्था पर ही चर्चा करने को मजबुर रहते है.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: