Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नई सोच को विकसित करते हुए शैक्षणिक माहौल का निर्माण करेंगें : दिनेश कुमार

- Sponsored -

जमशेदपुर: गोलमुरी केबुलबस्ती में स्थापित सीपी समिति मध्य विद्यालय की नई प्रबंधन समिति के शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चैधरी ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक विश्वनाथ कौशल, निवर्तमान अध्यक्ष सह संरक्षक खेमलाल चैधरी और चुनाव संयोजक ललित कुमार चैधरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित, वंदना एवं पूजन कर किया। विश्वनाथ कौशल, खेमलाल चैधरी, ललित कुमार चैधरी ने सर्व प्रथम दिनेश कुमार को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया। उसके बाद बारी बारी से सभी पदाधिकारियों एवं नव मनोनीत कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। निवर्तमान अध्यक्ष खेमलाल चैधरी ने वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार को बही खाता तथ स्कूल की चाभी और आवश्यक चीजें सौप कर पदभार ग्रहण कराया। खेमलाल चैधरी ने कहा कि विद्यालय में मैंने जीवन के बहुमूल्य 25 वर्ष दिए है और समाज के लोगो के सहयोग से विधलाय को छत्तीसगढी समाज का एक मजबूत स्तम्भ के रूप में स्थापित किया है। नव मनोनीत अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में नई सोच को विकसित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ शैक्षणिक माहौल का निर्माण करना प्राथमिता होगी। साथ ही समाज के महिलाओ और युवाओ को जागरूक करना है ताकि समाज की जो धरोहर है उसके प्रति लोगो की सोच विकसित हो और स्नेह जागृत हो। साथ ही किस प्रारूप के तहत आने वाले समय मे कार्य करेगी कमिटी उसके ढांचे को भी सभी के समक्ष रखने का कार्य किया गया। आज के कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षिका बेदुबाई, विश्वनाथ कौशल, ललित कुमार चैधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सरस्वती, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र लाल और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापक संगीता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन सह सचिव चंद्रिका निषाद ने दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.