- Sponsored -
चाईबासा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की,अनुमंडल पदाधिकारी सदर शशीन्द कुमार बड़ाईक,अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर शंकर एक्का, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलीप खलखो,पथ निर्माण विभाग के अभियंता,सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता,नितेश राठौर,चेंबर आॅफ कॉमर्स के सचिव संजय चौबे सहित जिला परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त मे सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि दो पहिया वाहन चालक को अनिवार्य रूप से आई एस आई मार्क वाला हेलमेट ही प्रयोग में लाना है, नकली हेलमेट बिना आईएस आई मार्क वाला बेचने और उपयोग में लाने वाले व्यक्ति पर विधिवत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Sponsored -
उपायुक्त ने चक्रधरपुर के पुल के समीप तथा करायकेला स्थित बाझीकुसुम में घुमावदार सड़क को लेकर हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर सड़क सुरक्षा समिति को उक्त स्थल पर जाकर स्थलजायजा कर रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क किनारे सूखे हुए पेड़ जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है, उसे संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर काटा जाए। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ उपायुक्त ने जिले के दूरदराज इलाकों में सड़क सुरक्षा में बेहतर कार्य करने वाले सड़क सुरक्षा के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही ताकि वे भविष्य में हर्षउत्साहित होकर अपने कार्य को और अधिक बेहतर तरीके से पूर्ण कर सके।
- Sponsored -
Comments are closed.