- Sponsored -
चाईबासा : जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पटरापोसी गांव में सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना अंतर्गत वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर सहित संचालक समूह के पदाधिकारी एवं दूसरे केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण प्राप्त 27 छात्राओं को चयन के उपरांत उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरपुर रवाना किया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि शुभारंभ किए गए सेंटर में कक्षा 5 के बाद ड्रॉप आउट युवतियों का सिलाई मशीन प्रशिक्षण के तहत 30-30 के ग्रुप में प्रत्येक 2 माह अवधि पर 4 बैच का संचालन करते हुए उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.