Live 7 Bharat
जनता की आवाज

उपायुक्त ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को ले बैठक कर दिये कई निर्देश

- Sponsored -

कोडरमा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, स्वावलंबन, आंगनबाड़ी, विद्यालय एवं अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना व बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए जल संरक्षण की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम योजना प्राप्त हुआ है, उन्हें योजना के क्रियान्वयन में सारे सहयोग प्रदान करें। बिरसा हरित ग्राम योजना लक्ष्य के अनुरूप शत्-प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ दें। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना व बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा किये। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए लंबित आवास निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें। आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिये चिन्हित स्थल पर भवन निर्माण को पूरा करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर गांव का चयन करें और उस गांव में सोकपीट, कंपोज पीट के साथ साथ स्कूल में रनिंग वॉटर , पानी, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल में रनिंग वॉटर, पानी, शौचालय की व्यवस्था हेतु कार्यों को प्राथमिकता से करें। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर आय का स्रोत बढ़ाने के लिए योजना बनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ व अन्य मौजूद रहे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: