- Sponsored -
राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर स्थित आबकारी विभाग ने आज हरियाणा से गुजरात जा रही क़रीब 35 लाख रुपए की 790 कार्टून शराब बरामद की है।
- Sponsored -
आबकारी विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त के आदेशों की पालना में आज जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शाहजहांपुर में नाकेबंदी की जा रही थी तो तभी एक ट्रक आया उसकी जांच करने पर देखा तो उसमें शराब भरी हुई थी। इस ट्रक में मैकडोल के 420 कार्टून , मैकडोल के 180 कार्टून बोतल ,एवं रॉयल चैलेंज की 190 कार्टून सहित कुल 790 कार्टून शराब जब्त गई।
यह शराब हरियाणा मार्का थी जो गुजरात जा रही थी। मौके का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया। अनुमान के मुताबिक इस शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है। आबकारी विभाग ने शराब के कार्टून सहित ट्रक को जप्त कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.