- Sponsored -
देवघर। पंजाब नेशनल बैंक देवघर के गार्ड की गिरफ्तारी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के सामने आते ही नगर थाना प्रभारी रतन सिंह को क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने बुधवार को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी काम में बाधा डालने के मामले को लेकर बैंक के गार्ड अशोक यादव को नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।
- Sponsored -
जेल भेजे जाने के बाद मंगलवार को समस्त बैंक कर्मी उपायुक्त से मिलकर मामले की सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके बाद उपायुक्त स्वयं बैंक परिसर पहुंचकर मामले की पड़ताल की । बैंक द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में यह स्प्ष्ट दिखा कि थाना प्रभारी गार्ड का कॉलर पकड़कर बेतरतीबी से मारा और फिर घसीटते – मारते हुए बैंक परिसर से थाना तक ले गए।
मामले को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। विधायक रणधीर सिंह ने अविलम्ब गार्ड की रिहाई और दोषी थाना प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
- Sponsored -
Comments are closed.