देवघर:संयुक्त युवा मंडली ने मिलन समारोह सह वनभोज का किया आयोजन
घटवार घटवाल को मिले एसटी का दर्जा - देवेंद्र सिंह
- Sponsored -
- Sponsored -
देवघर – जसीडीह थाना अंतर्गत बाबूडीह में संयुक्त युवा मंडली द्वारा मिलान सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे झारखण्ड से घटवार घटवाल समाज के हजारों लोग शामिल हुआ। समारोह की अध्यक्षता अर्जुन सिंह ने किया। वही मोके पर पोड़ैयाहाट विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि झारखण्ड में जिस भी दल का सरकार बना हो साबो ने घटवार घटवाल समाज को ठगने का काम किया है। कोई भी सरकार नही चाहती घटवार घटवाल समाज को एसटी का दर्जा मिले। वही युवा नेता जीतलाल राय ने कहा की किसी बाबू की गलती को समाज झेल रहा हैं लेकिन अगर झारखंड सरकार घटवार घटवाल समाज को एसटी का दर्जा नही देता है तो हमारा समाज पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। और पुरुषोत्तम सिंह ने कहा की मांगने से कुछ नही मिलेगा अपने हक़ मांगने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ना होगा और राज्य में समाज को एक साथ मिलकर चक्का जाम करना होगा। अगर इससे भी बात नही बनती तो पूरा समाज जेल भरो आंदोलन करेगा। मोके पर रामप्रवेश राय, विश्व नाथ सिंह, मधुसूदन राय, पुरुषोत्तम सिंह, खुशवंत प्रधान, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, हिसाबी राय, राजेश सिंह, नागेश्वर सिंह, रीता देवी, विनोद सिंह, राजीव राय, मंटू सिंह, रामजय राय, रमेश राय, दिलीप राय, बहादुर राय, प्रेम राय सहित हजारो घटवार घटवाल समाज के लोग मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.