Live 7 Bharat
जनता की आवाज

डिग्री कॉलेज मनिका में शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

- Sponsored -

लातेहार/ मनिका: एक ओर जहां सरकार गुणवतापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है तो वहीं दूसरी ओर निलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू के डिग्री महाविद्यालय मनिका में छात्रों को विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है, महाविद्यालय में शिक्षकों का टोटा है। विश्वविद्यालय के इस रवैये से आहत होकर आज अभाविप मनिका ने नगर मंत्री उत्तम कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ एकदिवसीय धरना दिया। संबोधित करते हुए नगर मंत्री उत्तम कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी की जानकारी कुलपति को भी है पिछले वर्ष भी ज्ञापन के माध्यम से कुलपति महोदय को शिक्षकों की कमी से अवगत कराया गया था और लगातार इस बात की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन को भी दी जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय के सौतेले व्यवहार से आहत होकर आज हम छात्रों के साथ धरना देने की लिए विवश हैं, महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा अभी तक महाविद्यालय में बना पुस्तकालय नही खोला गया है पुस्तकालय में लाखों की किताबें धूल फांक रही है। महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी का आलम तो ये है कि किसी और विषय के शिक्षक किसी और विषय के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। नगर मंत्री ने कहा की महाविद्याल को प्राचार्य तो मिला है और उनका स्वभाव भी छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा है,वो लगातार छात्रों के परेशानियों से अवगत होते रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके ऊपर भी काम का इतना बोझ डाल चुका है कि वो लगातार कॉलेज भी नही आ पाते हैं।नगर एसएफएस प्रमुख सौरभ भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करता आ रहा है। यहां न तो अर्थशास्त्र के शिक्षक के नाही तो विज्ञान संकाय के एक भी शिक्षक हैं।आज महाविद्यालय के छात्र बिना शिक्षक के पढ़ने को विवश हैं। मौके पर छात्र नेता रवि राय, नगर जनजातीय प्रमुख बृजकिशोर सिंह,छात्र सदेश तुरी, अभिषेक,रंजन,रंजीत,साहिल, निर्जला,प्रीति , लालो, जसमती, कविता,ज्योति, खुशबू,चांदनी, संजीता,पवन,प्रमोद,पंकज समेत कई छात्र इस धरना प्रदर्शन में उपस्थिति थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: