देश के सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा शीर्ष पर, दिल्ली में 5 दिन बाद दिखा सुधार
राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक चलेगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
- Sponsored -
देश की राजधानी दिल्ली में पांच दिन बाद वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया। हालांकि अभी भी एनसीआर में प्रदूषण की स्थिती बेहद गंभीर बनी हुई है। सोमवार शाम को दिल्ली की वायु गुणवत्ता शाम 4 बजे 421 रही जबकि मंगलवार सुबह एक्यूआई 394 दर्ज की गई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मंगलवार को 27 अंको का मामुली सुधार देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शीर्ष पर है। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 441 दर्ज किया गया है. जोकि गंभीर श्रेणी में है.
- Sponsored -
दूसरे स्थान पर हरियाणा का फतेहबाद है, जिसका एक्यूआई 428 दर्ज किया गया, तीसरे स्थान पर हरियाणा का हिसार और राजस्थान का गंगानगर है। जहां 406 एक्यूआई दर्ज किया गया। चौथे पर हरियाणा का जींद(398), 5वें पर राजस्थान का धौलपुर(393), छठे पर दिल्ली (393), सांतवे पर राजस्थान का भिवाड़ी (389), आठवें पर हरियाणा का सोनीपत (380) और 9वें पर हरियाणा का फरीदाबाद (375) टॉप 10 प्रदूषित शहरों में शामिल है.
बढ़ते प्रदूषण के चलते कई राज्यों में स्कूल बंद
दिल्ली में एक्यूआई लेवल कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन प्रदूषण का खतरा जस के तस बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र 5 दिन और स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है। पहले दिल्ली में 5 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे। जिसे बढ़ाकर अब 10 नवंबर तक कर दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार से 1 से 5वीं तक की कक्षा को 12 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिये है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रीडिंग में मंगलवार सुबह 6 बजे नोएडा सेक्टर-62 में 384 AQI दर्ज किया गया. हालांकि, जिले में अभी स्कूलों को बंद करने के आदेश नही दिए गए है। कई अभिभावकों ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद करने का आग्रह किया है।
राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक चलेगा ऑड-ईवन फॉर्मूला…
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का फैसाल किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन को लागू किया जायेगा. दिवाली त्यौहार को देखते हुए फॉर्मूले को 12 नवंबर के बाद से लागू किया गया है। जिससे आमजन को त्यौहार पर परेशान नहा होना पड़ा। 20 नवंबर के बाद ऑड-ईवन को लागू किया जाएगा या नही, ये तो उन दिनों के हालातों के देखते हुए फैसला लिया जायेगा।
- Sponsored -
Comments are closed.