Live 7 Bharat
जनता की आवाज

दिल्ली,नोएडा,गाजियाबाद में रहने वालों सावधान ! अभी जहरीली हवा से नहीं मिलेगी निजात

दिल्ली के इन इलाकों की हवा बेहद जहरीली

- Sponsored -

दिल्ली में अभी भी वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। कई इलाको में AQI का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। मंगलवार (आज) सुबह 6 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 315, मोती नगर में 370, जहांगीरपुरी में 399 और आनंद विहार इलाके में 374 AQI दर्ज किया गया।

 

- Sponsored -

दिल्ली के इन इलाकों की हवा बेहद जहरीली

 

दिल्ली के कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में वायु की गुणवत्ता दर्ज की गई। सुबह 9 बजे दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में AQI 388, मंदिर मार्ग में 330, आरके पुरम में 314, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम इलाके में 313 और आनंदविहार इलाके में 312 AQI दर्ज किया गय। इन सभी इलाकों में वायु की गुणवत्ता बेहद गंभीर बनी हुई है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मास्क पहनकर घूमते हुए देखा गया।

 

दिल्ली में जारी रहेगी ग्रेप 3 की पाबंदियां

 

कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने शनिवार को ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है. लेकिन अभी राजधानी में GRAP-3 के अंतर्गत आने वाली सभी पाबंदियां जारी रहेंगी. 20 नवंबर से राजधानी के सभी स्कूल भी खोल दिए गए है।

 

नोएडा-गाजियाबाद के इलाके में भी प्रदूषण से हालात डरावने

 

दिल्ली के अलावा अगर उससे सटे जिलों की बात करे तो वहां भी AQI का स्तर बेहद गंभीर बना हुआ है।

गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है। दिल्ली बॉर्डर से सटे इंदिरापुरम इलाके में AQI 254 दर्ज किया गया. स्थानीय प्रशासन की तरफ से लगातार वायु गुणवत्ता में सुधार लगाने की कोशिश की जा रही है। वही दिल्ली और गाजियाबाद से सटे नोएडा की वायु गुणवत्ता की बात करें तो वहां भी कई इलाकों में जहरीली हवा देखी गई। सेक्टर 116 में AQI 414 दर्ज किया गया है, जोकि लोगों के लिए काफी चिंताजनक है।

 

 ऐसे मापे AQI का स्तर

 

अगर आप वायु गुणवत्ता के स्तर की पहचान करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस आकड़ो को देखना होगा। अगर शून्य से 50 के बीच एक AQI दर्ज होता है तो उसे अच्छा श्रेणी में माना जाता है। 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ श्रेणी, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’ श्रेणी, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। अगर इसके ऊपर यानि 500 के पार AQI दर्ज किया जाता है तो वो जानलेवा साबित होता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: