Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रदूषण रोकने के लिए 5 राज्यों की बैठक आज

जानलेवा हवा में सांस लेना दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर

- Sponsored -

देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में लगातार AQI का स्तर गिरता जा रहा है। बुधवार को राजधानी की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला था। गुरूवार सुबह दोबारा वायु प्रदूषण का AQI स्तर 418 यानि खराब स्थिति में पहुंच गया। दिल्ली और इसके आसपास सटे शहरों में जहरीले धुएं की चादर छा गई है। अधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए सभी सरकारें भी हरसंभव कदम उठा रही है। वही दिल्ली से सटे नोएडा में गुरूवार को AQI 409, गुरुग्राम का 370, फ़रीदाबाद का (396) और गाजियाबाद का (382) दर्ज किया गया.

 

- Sponsored -

जानलेवा हवा में सांस लेना दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर

 

दिल्ली की खराब हवा में सांस लेना इन दिनों बेहद जानलेवा है। डॉक्टरों के अनुसार इन दिनों दिल्ली की हवा में सांस लेना 10 सिगरेट पीने के बराबर है। अगर हवा का यही हाल ज्यादा दिन रहा तो, इससे लोगों में अस्थमा, फेफड़ों तक सांस ले जाने वाली नलियों में सूजन और सांस से संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसेक साथ ही इससे हृदय रोग का खतरा भी बढ़ सकता है।

 

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदूषण रोकथान के लिए 5 राज्यों की बैठक

 

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने तत्काल 5 राज्यों को एक बैठक कर प्रदूषण से निपटने के आदेश दिए थे। बुधवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राज्यथान और यूपी के मंत्री सहित तमाम अधिकारी एक बैठक करने जा रहे है। बैठक में पराली जलाने पर रोक, खुले में कूड़ा जलाने पर रोक, सड़को पर पानी का छिड़काव, वैक्यूम मशीनों से सड़कों की सफाई और प्रदूषण करने वालों की निगरानी के लिए इंफोर्समेंट टीमों की तैनाती सहित कई मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

 

स्मॉग टावर, ऑड- ईवन फॉर्मूला और डीटीसी बसों से होने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त

 

मंगलवार को कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में बंद पड़े स्मॉग टावर, ऑड- ईवन फॉर्मूला और डीटीसी बसों से होने वाले प्रदूषण को लेकर नाराजगी जताई थई। कोर्ट ने सरकार से पूछा था की जिन स्मॉग टावरों पर दिल्ली सरकार ने करोड़ो रूपये खर्च किए, जमकर प्रचार किया आज वो बंद क्यों पड़े है? इसे कब शुरू किया जाएगा? डीटीसी बसों से होने वाले प्रदूषण का प्रतिशत भी काफी बढ़ गया है. साल दर साल ये समस्या बढ़ती जा रही है। ऑड- ईवन फॉर्मूला भी आप हर साल लागू करते हो, इससे सरकार को अब तक कोई फायदा नजर आया? इन सभी मसलों पर सरकार तत्काल समाधान करना जरूरी है। इन्ही सब मुद्दो को लेकर दिल्ली कैबिनेट की गुरूवार को बैठक होगी जिसमें तमाम मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: