Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की जीत, पहुंचा टाप पर

- Sponsored -

नई दिल्ली: शिखर धवन (42), श्रेयस अय्यर (47) और कप्तान ऋषभ पंत (35) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली ने आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दें कि तीसरे विकेट के लिए अय्यर और पंत के बीच 67 रनों की अटूट साझेदारी हुई। वहीं, इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ फिर शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। अंकतालिका में उसके केवल दो अंक हैं। सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 2 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 112 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए पृथ्वी शा और शिखर धवन ने तेज शुरूआत की लेकिन जल्दी ही यह जोड़ी टूट गई। खलील अहमद ने पृथ्वी को 11 रन के स्कोर पर केन विलियमसन के शानदार कैच पर आउट कर वापस भेजा। बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे धवन बड़ा शाट लगाने की कोशिश में राशिद खान की गेंद पर अब्दुल समद को कैच दे बैठे। 37 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 42 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की शुरूआत बेहद खराब रही और ओपनर डेविड वार्नर को एनरिच नार्खिया ने बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। रिद्धिमान साहा के तौर पर टीम को दूसरा झटका लगा। वह 18 रन बनाकर कगिसो रबादा की गेंद पर आउट हुए। केन विलियमसन को 18 रन पर आउट करके अक्षर ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। मनीष पांडे को 17 रन पर आउट करके रबादा ने हैदराबाद को चौथा झटका दिया। केदार जाधव को नार्खिया ने तीन रन पर आउट किया। जेसन होल्डर को अक्षर ने 10 रन पर आउट किया। अब्दुल शमद 28 रन बनाकर रबादा की गेंद पर आउट हुए। राशिद खान 22 रन बनाकर रन आउट हुए। संदीप शर्मा डक पर रन आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.