- Sponsored -
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष के सदस्यों ने अपनी बात रखने की कोशिश की। इस पर हंगामा शुरू हो गया। भाजपा के सदस्य विजेंद्र गुप्ता ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा तो हंगामा होने पर अध्यक्ष अपनी सीट से खड़ी हो गईं।इसके बाद अध्यक्ष ने रूलिंग दी और विपक्ष के प्रस्ताव को शामिल न कर पाने में असमर्थता जताई। सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा तो अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों को पूरे दिन के लिए सदन से मार्शलों से आउट कराया।वहीं, दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में सोमवार को कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास आठ हैं। विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदन में विश्वास प्रस्ताव लाने की इच्छा जताई थी।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट की देरी से शुरू हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच नोंक झोंक हुई। विजेंद्र गुप्ता चाहते ते कि उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हो, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इस पर भाजपा विधायक स्पीकर के सिंहासन के सामने आकर शोर मचाने लगे। स्पीकर ने विपक्ष के सभी साथियों को दिन भर के लिए मार्शल आउट कर दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.