Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रांची नगर निगम सिटीजन्स फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने उप-महापौर से की मुलाकात

- Sponsored -

IMG 20221205 WA0006

- Sponsored -

Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम सिटीजन्स फोरम के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनसे जानना चाहा कि आखिर चुने हुए जनप्रतिनिधि इतने बेबस क्यों हैं, कि नागरिकों को नगर निगम में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के बावजूद समुचित राहत नहीं मिल पा रही है. इसपर उप-महापौर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रांची नगर निगम की बोर्ड की बैठक नियमित ढंग से नहीं हो रही है. जिस कारण कार्य सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहे हैं, और सरकार ने नगरपालिका अधिनियम के तहत नियम बनाने की शक्ति अपने पास रखी है. जिससे हम स्वायत्तता के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं साथ ही प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति का गठन नहीं होने से वार्ड सभा और क्षेत्र सभा का आयोजन नहीं हो पा रहा है. जिससे पार्षदगण भी विकेंद्रीकृत रूप से कार्य नहीं कर पा रहे हैं. जरूरत है की निगम बोर्ड की बैठकें नियमित अंतराल पर वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ हो और सरकार नगर निकाय को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान करें और जल्द वार्ड समिति का गठन समस्त वार्ड में हो. उक्त प्रतिनिधिमंडल में दीपेश निराला, पी के जयसवाल, विनोद जैन बेगवानी, अनिल मोदी और अनंत कुमार ने मुलाकात की.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: