- Sponsored -
मिर्जापुर: जिले के कटरा क्षेत्र में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सास बहू की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि संतरविदास नगर (भदोही) जिले के औराई थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव निवासी गुलाब सोनकर के पुत्री की शादी नगर क्षेत्र के मुहकुचवा मोहल्ले में हुई है। रविवार को गुलाब अपनी पत्नी भगवानी देवी (60), बहू रानी (36) और पुत्र मनोज (40) के साथ बेटी के यहां आये थे।
रविवार रात शास्त्री पुल जाने के लिए नटवा पहुंचे तो अंडर ब्रिज में पानी भरा खराब होने के कारण होने के कारण कोई वाहन शास्त्री पुल नहीं जा रहा था। गुलाब सोनकर पत्नी बहू और पुत्र को साथ लेकर अंडरपास के ऊपर पहुंच गए और रेलवे लाइन पार करने लगे। इसी बीच अपलाइन से एक ट्रेन आ रही थी। गुलाब सोनकर और उनका पुत्र मनोज रेलवे लाइन पार कर गए लेकिन भगवानी देवी और रानी रेलवे पास नहीं कर पाई। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर मौत हो गई ।
- Sponsored -
Comments are closed.