- Sponsored -
छपरा: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डेनगंज – सोनपुर रेलखंड पर अम्बिका भवानी स्टेशन के समीप आज गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिका भवानी स्टेशन के समीप रेलवे लाइन से गुजर रहे ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर एक शव होने की सूचना दिघवारा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने कि प्रयास वहां मौजूद ग्रामीणों से किया। लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। सूत्रों ने बताया कि पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही अगले 72 घंटे तक उसे सुरक्षित रखा जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने कि प्रयास जारी है।
- Sponsored -
Comments are closed.