Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सड़क दुर्घटना में एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की मौत, दो घायल

- Sponsored -

बुंडू। बुंडू थाना क्षेत्र के राहे रोड स्थित मिक्सर प्लांट के निकट देर शाम लगभग 6:00 बजे स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से डीसी ऑफिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पुष्कर लोहरा उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।जबकि अन्य दो  लोग गंभीर घायल हो गए । दोनों घायलों में  गोवर्धन मुंडा उम्र 22 वर्ष एवं रितु मुंडा उम्र 24 वर्ष राहे ओपी थाना क्षेत्र के नूरु गांव के निवासी हैं ।जबकि मृतक पुष्कर लोहरा राहे ओ पी थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव का निवासी था। यह घटना लगभग सायं 6: 15 बजे की है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पुष्कर लोहरा डीसी ऑफिस रांची से अपनी हीरो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 सी पी 67 41 से ड्यूटी कर घर लौट रहा था ।इसी क्रम में उसके विपरीत दिशा में स्कूटी संख्या जेएच 01 बीबी 4093पर सवार बुंडू की ओर आ रहा था।दोनों वाहनों की भिड़ंत से मोटरसाइकिल सवार पुष्कर लोहरा की मौत हो गई और वे दोनों गंभीर घायल है ।दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संदर्भ में बुंडू थाना में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने घटनास्थल से शव और मोटरसाइकिल को जब्त कर बुंडू थाना लायी है । शव को कल पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जाएगा।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.